breaking_news
Trending

शेयर बाजार ने दिखाया दम, कोरोना का असर बेदम, मार्केट भागा दनादन

सेंसेक्स 2476 निफ्टी 702 अंक ऊपर बंद बैंक निफ्टी 1813 अंक ऊपर बंद

share-bajar-uper-band sensex-2476-nifty-702-bank-nifty-1813-point-up

मुंबई,(समयधारा) : शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी दर्ज की गयी l सेंसेक्स 2476 निफ्टी 702 अंक ऊपर बंद l

बैंक निफ्टी में भी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली l बैंक निफ्टी 1813 अंक ऊपर बंद हुआ l

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 5.4 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 4.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

तेल-गैस शेयरों में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 9.40 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 08.07 फीसदी,

आईटी इंडेक्स 7.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 6.8 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 10.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 7.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 2476.26 यानी 8.97 फीसदी की बढ़त के साथ 30,067.21 के स्तर पर बंद हुआ है। 

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 702.10 अंक यानी 8.69 फीसदी की बढ़त के साथ 8,785.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में आज 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी देखने को मिली।share-bajar-uper-band sensex-2476-nifty-702-bank-nifty-1813-point-up

 हिडाल्को, ग्रासिम,एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक,आज के निफ्टी के टॉप गेनर रहे है।

एचयूएल, रिलायंस, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक,  सन फार्मा में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली।

आज सुबह 

शेयर बाजारों में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 1300 अंको से भी ज्यादा ऊपर l

निफ्टी 370 अंक ऊपर, बैंक निफ्टी 1050 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है l 

इस बीच बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटने से 7 फीसदी से भी ज्यादा का जोरदार उछाल देखने को मिला है।

बात करें कल के अमेरिकी बाजारों की  Dow 1600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में S&P 500, Nasdaq भी  फीसदी  से ज्यादा चढ़े।

share-bajar-uper-band sensex-2476-nifty-702-bank-nifty-1813-point-up

एशियाई बाजारों में भी  मजूबती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में करीब 100 अंकों की तेजी नजर आ रही है।

उधर क्रूड  प्रोडक्शन कट पर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं। इस पर रूस और सऊदी अरब के बीच करार संभव है।

कोरोना से निपटने के लिए जापान में बड़े राहत पैकेज का एलान किया गया है। जापान ने 1 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है।

उधर कोरोना का इलाज ढूंढने की कोशिश भी जारी है। एक रिसर्च से पता चला है कि एंटी पैरासिटिक दवा का कोरोना इलाज में इस्तेमाल संभव है।

लैब परीक्षण में  एंटी पैरासिटिक दवा कोरोना के इलाज में सफल पाई गई है।

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक का दावा है कि एंटी पैरासिटिक दवा 48 घंटे में वायरस खत्म कर सकती है।

share-bajar-uper-band sensex-2476-nifty-702-bank-nifty-1813-point-up

आज सुबह,9.25(am) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1115 अंक यानि 4.04 फीसदी की मजबूती  के साथ 28,705 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 350 अंक यानि 4.05 फीसदी की बढ़त के साथ 8415 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button