शेयर बाजारों में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 1300 अंको से भी ज्यादा ऊपर

निफ्टी में 370 अंक की बढ़त , बैंक निफ्टी भी 1050 अंक ऊपर

Share

share-bajar-uper sensex-1300 nifty-370 bank-nifty-1050-point up

मुंबई,(समयधारा) : शेयर बाजारों में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 1300 अंको से भी ज्यादा ऊपर l

निफ्टी 370 अंक ऊपर, बैंक निफ्टी 1050 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है l 

इस बीच बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटने से 7 फीसदी से भी ज्यादा का जोरदार उछाल देखने को मिला है।

बात करें कल के अमेरिकी बाजारों की  Dow 1600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में S&P 500, Nasdaq भी  फीसदी  से ज्यादा चढ़े।

एशियाई बाजारों में भी  मजूबती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में करीब 100 अंकों की तेजी नजर आ रही है।

उधर क्रूड  प्रोडक्शन कट पर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं। इस पर रूस और सऊदी अरब के बीच करार संभव है।

कोरोना से निपटने के लिए जापान में बड़े राहत पैकेज का एलान किया गया है। जापान ने 1 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है।

उधर कोरोना का इलाज ढूंढने की कोशिश भी जारी है। एक रिसर्च से पता चला है कि एंटी पैरासिटिक दवा का कोरोना इलाज में इस्तेमाल संभव है।

लैब परीक्षण में  एंटी पैरासिटिक दवा कोरोना के इलाज में सफल पाई गई है।

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक का दावा है कि एंटी पैरासिटिक दवा 48 घंटे में वायरस खत्म कर सकती है।

share-bajar-uper sensex-1300 nifty-370 bank-nifty-1050-point up

आज सुबह,9.25(am) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1115 अंक यानि 4.04 फीसदी की मजबूती  के साथ 28,705 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 350 अंक यानि 4.05 फीसदी की बढ़त के साथ 8415 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।