शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 801 निफ्टी 231 अंक ऊपर(9.25am)

बैंकनिफ्टी 693 अंक ऊपर, देश के शेयर बाजारों में आज जोरोदार तेजी दर्ज की जा रही है, मेटल स्टॉक, आईटी स्टॉक में जबरदस्त तेजी

share-bajar-uper sensex-nifty majbuti-ke-sath-kar-rahe-hai-karobar
नई दिल्ली : शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी का माहौल l
सेंसेक्स 709 निफ्टी 201 बैंकनिफ्टी 693 अंक ऊपर  कारोबार कर रहा है l
TATA MOTORS, RELIANCE, HINDALCO, VEDANTA, ICICI BANK आदि शेयरों में तेजे का रुख है l  
वही BPCL ASIAN PAINTS में कमजोरी देखी जा रही है l
आज सुबह, 9.25am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 709.46 अंक यानि 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 33429.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 201.25 अंक यानि 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 9754.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

US-markets  Asian-markets boom Today, अमरीकी बाजार, एशियाई बाजार, शेयर मार्केट की ख़बरें, स्टॉक मार्केट न्यूज़,stockmarket news updates in hindi
इससे पहले, भारतीय शेयर बाजार खुलने से पहले वैश्विक बाजारों में आज तेजी का माहौल है l
कल अमेरिकी बाजारों में तेजी दर्ज की गयी l वही आज एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख है l 
अमेरिकी बाजारों में तेजी का सबसे बड़ा कारण कोरोना रही l हर बार कोरोना की वजह से मार्केट में गिरावट का रुख रहा l
share-bajar-uper sensex-nifty majbuti-ke-sath-kar-rahe-hai-karobar
पर कल जब कोरोना इलाज पर GILEAD के दावा आया तो बाजार को उसका सहारा मिला l
वही अमेरिकी बाजारों को टेक कंपनियों के नतीजे, फेड का फैसला व Facebookऔर Microsoft के नतीजे जैसे कई कारणों से सहारा मिला l
जिसकी वजह से कल के कारोबार में  DOW 530 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। 
ग्लोबल इकोनॉमी खुलने की उम्मीद में कच्चे तेल की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।
एशियाई बाजारों से भी आज अच्छे हरे संकेत दिख रहे हैं। एशिया में KOSPI 0.70 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
बैंकनिफ्टी 693 अंक ऊपर, देश के शेयर बाजारों में आज जोरोदार तेजी दर्ज की जा रही है, मेटल स्टॉक, आईटी स्टॉक में जबरदस्त तेजी
जापान का बाजार निक्केई 2.55 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। SGX NIFTY में करीब 190 अंक यानी  1.97 फीसदी की मजबूती दिख रही है।
स्ट्रेट टाइम्स में भी 2.15 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 10,937.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
share-bajar-uper sensex-nifty majbuti-ke-sath-kar-rahe-hai-karobar
वहीं, हैंगसेंग 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 24,643.59 के स्तर पर नजर आ रहा है।
शंघाई कम्पोजिट भी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2,853.89 के स्तर पर दिख रहा है।
उधर अमेरिकी बाजारों में ब्रेंट का भाव 23 डॉलर के पार निकल गया है। US Fed ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
ब्याज दरें जीरो के करीब रहेंगी। इकोनॉमी में रिकवरी आने तक पॉलिसी में बदलाव नहीं होगा।
बेरोजगारी खत्म करने और महंगाई पर काबू पर जोर रहेगा। US Fed ने ये भी कहा है कि कोरोना का इकोनॉमी पर काफी असर पड़ेगा।
कोरोना के इलाज को लेकर एक बड़ी खबर आई है। अमेरिकी दवा कंपनी GILEAD SCIENCES ने कहा है कि,
उसकी एंटीवायरल दवा remdesivir (रिमदेसीविर) ने कोरोना के मरीजों पर चल रहे ट्रायल में अच्छे परिणाम दिए हैं।
ये ट्रायल National Institute of Allergy and Infectious Diseases की तरफ से किए जा रहे हैं। 
share-bajar-uper sensex-nifty majbuti-ke-sath-kar-rahe-hai-karobar
(इनपुट मनी कंट्रोल से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।