देश के शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख, सेंसेक्स 661 निफ्टी 195 अंक नीचे

बैंक निफ्टी में भी जोरदार गिरावट, बैंक निफ्टी 697 अंक नीचे बंद

Share

share-bazar-giravat-ke-sath-band sensex-nifty-down telecom-data-march
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख रहा l 
आज की गिरावट में वैश्विक बाजारों का बड़ा हाथ रहा l  सेंसेक्स 661 निफ्टी 195 अंक नीचे बंद l बैंक निफ्टी 697 अंक नीचे बंद l 
बैंक, मेटल और ऑटो शेयरो पर आज खासा दबाव रहा।
आज के कारोबार में निफ्टी का सिर्फ फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 660.63 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 36,033.06 के स्तर पर बंद हुआ है।
एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी आज 192.95 अंक यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 10,609.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज टेलिकॉम सेक्टर के मार्च के डाटा सामने आये l 
Rel Jio ने 46.87 लाख ग्राहक जोड़े हैं। Bharti Airtel ने 12.61 लाख ग्राहक गंवाए हैं।
Vodafone Idea 63.53 Lk ग्राहक गंवाए हैं। निजी बैंको में गिरावट से निफ्टी बैंक 750 अंक टूटा है।
ऑटो, मेटल और पावर पर दबाव बढ़ा है। मिडकैप index 200 अंक कमजोर नजर आ रहा है।
ऑटो एंसिलरी औऱ nbfc शेयर पिटे हैं।  चुनिंदा फार्मा , कैमिकल और डिफेंस शेयर चढ़े हैं।
आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 255 अंक यानि 0.69  फीसदी की कमजोरी  के साथ 36440 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक यानि 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,740 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।  आज सुबह से ही बाजार में गिरावट का दौर जारी था l
जिसके चलते बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी l  
share-bazar-giravat-ke-sath-band sensex-nifty-down telecom-data-march

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।