breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केटहेल्थ
Trending

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, बैंक शेयरों की जोरदार पिटाई

सेंसेक्स 260 अंक निफ्टी 67 अंक बैंक निफ्टी 456 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

share-bazar-niche-band bank-share-fall

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी पर आज RBI ब्रेक लग गया l 

जी हाँ RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बाजार में गिरावट नजर आई l 

सेंसेक्स 260 अंक निफ्टी 67 अंक बैंक निफ्टी 456 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

कारोबार के अंत में  BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  260 अंक यानी करीब 0.85 फीसदी टूटकर 30672 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी करीब 67 अंक यानी 0.75 फीसदी टूटकर 9339 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैक निफ्टी 2.2 फीसदी टूटकर 17350 के आसपास बंद हुआ है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी नीचे बंद हुआ है।

इससे पहले, आज सुबह देश के शेयर बाजारों में मिला जुला रुख है l 

इस समय सेंसेक्स 111 अंक निफ्टी 26 अंक बैंकनिफ्टी 124 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है l

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कांफ्रेंस के पहले बाजार में तेजी का रुख है l   

share-bazar-niche-band bank-share-fall

RBI की घोषणा से पहले मार्केट में उछाल आया फिर गिरावट का रुख रहा l  

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में गिरावट जारी है l वही एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख है l 

वही दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने 1 महीने में की पांचवीं मेगा डील की है।

KKR जियो प्लेटफॉर्म में 2.32% हिस्से के लिए 11 हजार 367 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

5 डील से जियो में 78 हजार 562 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। RELIANCE का शेयर करीब 1 फीसदी  ऊपर कारोबार कर रहा है। 

आज सुबह 9.55am पर BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 32.58 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 30965.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 4.30 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 9110.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

share-bazar-niche-band bank-share-fall

आज सुबह बाजार की शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी  देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 30 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 

आज देश भर में कोरोना के आंकड़े इस प्रकार है l 

कोरोना ने एक दिन में कुल 6,088 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गयी है l  इसमें से 66,330 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 148 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,583 हो गयी है l

share-bazar-niche-band bank-share-fall

पिछले 24 घंटे में 3234 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  48,534 मरीज ठीक हो चुके हैl

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button