![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
share-bazar-trading-down banknifty-sensex-nifty-down
मुंबई : शेयर बाजार की शुरुआत आज बड़ी गिरावट के साथ हुई l
सेंसेक्स 813 अंक निफ्टी 238 अंक बैंकनिफ्टी 1054 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी हल्की कमजोरी के साथ कामकाज हो रहा है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर कामकाज कर रहा है।
आज सुबह 10.40am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 762.02 अंक यानि 2.45 फीसदी गिरकर 30335.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.90 अंक यानि 2.45 फीसदी गिरकर 8912.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
निफ्टी का फार्मा, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाला निशान में नजर आ रहे है।
आज aके कारोबार में प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 0.76 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.55 फीसदी,
रियल्टी इंडेक्स 0.84 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.66 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहा है।
कोरोना का असर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l
share-bazar-trading-down banknifty-sensex-nifty-down
महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 2347 नए केस दर्ज हुए l वही दिल्ली में मरीजों की संख्या 10,000 के पार पहुँच गयी l
कोरोना ने एक दिन में कुल रिकॉर्ड 5242 नए लोगों पर अपना शिकंजा कसा l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 96169 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 56316 हैl
पिछले 24 घंटे में 157 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,029 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 2,715 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 36,824 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 18 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 62,934 की वृद्धि हुई है l