सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 326अंक निफ्टी 91अंक बैंकनिफ्टी 342 अंक पर चढ़कर ट्रेड कर रहे है l

share-bazar-trading-up sensex-nifty-bankinifty-trading-up
मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजारों की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई l 
सेंसेक्स 326अंक निफ्टी 91अंक बैंकनिफ्टी 342 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है l 
आज बाजार में बैंक में HDFC, भारती इन्फ्राटेल आदि  शेयरों  में तेजी देखी जा रही है l
वही BPCL, SUN PHARMA आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l 
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 355.43 अंक
यानि 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 37375.57 के स्तर पर कामकाज कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्ट 95.30 अंक
यानि 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10997.00 के स्तर पर कामकाज कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो  ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं।
एशियाई बाजार हल्के कमजोर दिख रहे हैं। SGX निफ्टी सपाट नजर आ रहा है। 
लेकिन अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी देखने को मिल रही है।
हालांकि Dow Futures पर दबाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है।
अमेरिकी ट्रेडर्स को अब वैक्सीन के साथ एक और राहत पैकेज का इंतजार है। उधर राहत पैकेज को लेकर EC के लीडर असमंजस में हैं।
वहीं, US में एक और राहत पैकेज पर आज से विचार होगा। कोरोना केस में बढ़ोतरी को लेकर ट्रंप ज्यादा चिंतित नहीं हैं। इस बीच क्रूड और सोने के भाव में स्थिरता है।
share-bazar-trading-up sensex-nifty-bankinifty-trading-up

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।