share-bazar-uper-band gold-price-at-record-high
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार के साथ-साथ सोने में भी रिकॉर्ड तेजी, 48000 के पार गया सोना l
सेंसेक्स 180अंक निफ्टी 67 बैंक निफ्टी 370 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
वही बात करें Gold की तो गोल्ड ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दियें l
सोने के दाम आज MCX पर 48,000 को पार कर गए l
आज कारोबार के दौरान MCX गोल्ड ने 48 हजार 289 का नया रिकॉर्ड बनाया।
हालांकि बाद में सोने हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली और MCX पर भाव 48 हजार के नीचे फिसल गया।
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना एक महीने के ऊपरी स्तरों पर है। कोरोना की सेकेंड वेव की आशंका से सोने में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
गोल्डमैन सैक्स ने सोने का 12 महीने का लक्ष्य बढ़ाकर 2 हजार डॉलर कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले से फिर लॉकडाउन के आसार हैं।
दुनियाभर में लिक्विडिटी बढ़ने से सोने में तेजी आई है। डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है l
सेंसेक्स आज 180 अंक चढ़कर 34911 पर बंद हुआ है। share-bazar-uper-band gold-price-at-record-high
वहीं निफ्टी 77 अंक चढ़कर 10311 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 370 अंक चढ़कर 21708 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में बजाज ऑटो, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, यूपीएल, जी एंटरटेनमेंट, भारतीय इंफ्राटेल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील,
आईओसी और वेदांता और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं विप्रो और गेल टॉप लूजरों में रहें।
इससे पहले,देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l सेंसेक्स 162 निफ्टी 57 अंक बैंकनिफ्टी 347 अंक ऊपर l
बात करें वैश्विक बाजार की तो एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख है, तो अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख है l
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 270 अंक
यानि 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 34,995 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 85अंक
यानि 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 10330 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। share-bazar-uper-band gold-price-at-record-high
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.70 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें कोरोना की तो आज कोरोना के कुल 14,821 नए केस दर्ज किये गए l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 1,74,387 हैl
share-bazar-uper-band gold-price-at-record-high
पिछले 24 घंटे में 445 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,940 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 2,37,196 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-132075 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे दिल्ली-59746,तमिलनाडू-59377, गुजरात-27260, उत्तरप्रदेश-17731,
राजस्थान-14930, पश्चिमबंगाल-13945, मध्यप्रदेश-11903 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
share-bazar-uper-band gold-price-at-record-high