share-bazar-uper-ki-aur sensex-200-nifty-60-ank-uper
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में मजबूती का रुख l
सेंसेक्स 200 अंक निफ्टी 60 अंक ऊपर, बैंक निफ्टी में भी 267 अंकों की तेजी l
अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। Dow करीब 370 अंक चढ़कर बंद हुआ था l
एशिया में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।
आज सुबह 9.40 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX 175.89 अंक यानी 0.57% फीसदी की तेजी के साथ 30994.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY 53.65 अंक यानी 0.59% फीसदी की तेजी के साथ 9120.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
आज देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या इस प्रकार है l
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-37,136 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!!
share-bazar-uper-ki-aur sensex-200-nifty-60-ank-uper
इसके पीछे तमिलनाडू-12448, गुजरात-12140, दिल्ली-10554,राजस्थान-5845, मध्य प्रदेश-5465, और उत्तरप्रदेश-4926 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l