
share-bazar-uper sensex-nifty-banknifty-uper
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज राकेट जैसी तेजी दर्ज की गयी l
मोदी जी के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज ने बाजार में आज तेजी की सुनामी ला दी l
सेंसेक्स 696 अंक निफ्टी 196 अंक बैंकनिफ्टी 815 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।