देश के शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 84 निफ्टी 17 अंक ऊपर बैंकनिफ्टी 134 अंक नीचे बंद

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा l पर बैंक के शेयरों में भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी नीचे गिरकर बंद हुआ.

Share

share-market-live-updates today-market sensex-nifty-banknifty vedanta

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा l पर बैंक के शेयरों में भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 84 निफ्टी 17 अंक ऊपर बैंकनिफ्टी 134 अंक नीचे बंद हुआ l  आज सबसे ज्यादा तेजी IT और मेटल शेयरों में  रही l 

वेदांता के शेयरों के लिए सोमवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। कंपनी डिलिस्टिंग की तैयारी में थी

लेकिन यह योजना नाकाम होने के बाद वेदांता के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त गिरावट रही।

वेदांता के शेयर आज 23 फीसदी गिरकर 94 रुपए प्रति शेयर पर आ गए हैं।

निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने और कंज्यूमर डिमांड बढ़ाने के लिए कई ऐलान किए हैं।

लेकिन इसका असर बाजार पर कुछ अच्छा नहीं हुआ है। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्ससेंसेक्स 0.21 फीसदी यानी 84.31 अंक चढ़कर 40,593.80 रुपए पर बंद हुआ l 

जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.14 फीसदी यानी 16.75 अंक ऊपर 11,930.95 पर बंद हुआ।

share-market-live-updates today-market sensex-nifty-banknifty vedanta

आज सुबह 9.25 am पर दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।  स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 320 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी  के साथ 40,825 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक यानि 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 12,005 के आसपास कारोबार कर रहा है।

आज वित्त मंत्री की अगुवाई में  GST काउंसिल की बैठक होगी, मुआवजे के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

share-market-live-updates today-market sensex-nifty-banknifty vedanta

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।