बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद
सेंसेक्स 243 अंक निफ्टी 71 अंक बैंकनिफ्टी 129 अंक चढ़कर ऊपर बंद
share-market-news-updates-in-hindi stock-market-close-up
मुंबई (समयधारा) : बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद l
सेंसेक्स 243 अंक निफ्टी 71 अंक बैंकनिफ्टी 129 अंक चढ़कर ऊपर बंद l
बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन निफ्टी निचले स्तर से 428 अंक चढ़कर
और सेंसेक्स निचले स्तर से 1432 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है।
निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1128 अंक चढ़कर बंद हुआ है। ऑटो, तेल-गैस, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT,पावर शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
सेंसेक्स 243 अंक चढ़कर 33,781 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी करीब 71 अंकों की बढ़त के साथ 9,972 के स्तर पर बंद हुआ है।
देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख है l
share-market-news-updates-in-hindi stock-market-close-up
सेंसेक्स 761 अंक निफ्टी 228 अंक नीचे l बैंक निफ्टी 715 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो विश्व के बाजारों में गिरावट का रुख है l SGX NIFTY में दबाव बना हुआ है l
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -791.46 अंक
यानि -2.36% फीसदी नीचे गिरकर 32746.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -234.50 अंक यानि -2.37% फीसदी नीचे गिरकर 9667.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
share-market-news-updates-in-hindi stock-market-close-up
स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.83 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें कोरोना की तो
भारत में कोरोना का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
भारत आज कोरोना के मामले में विश्व में चौथें नंबर पर आ गया है l
सबसे बड़ी चिंता की बात है की कोरोना का असर दिन ब दिन कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है l
आज हालात यह है कि कोरोना के मामले में भारत से सिर्फ 3 देश आगे है l और वहां भी कोरोना ने अपना आतंक बना रखा है l
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 10956 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किये गए है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,97,535 हो गयी है l इसमें से 1,41,842 एक्टिव केस हैl
share-market-news-updates-in-hindi stock-market-close-up
पिछले 24 घंटे में 396 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8498 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 6,166 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,47,195 मरीज ठीक हो चुके हैl
राज्यों में महाराष्ट्र- 97648 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-38716, दिल्ली-34687, गुजरात-22032, राजस्थान-11838, उत्तरप्रदेश-12088, और मध्य प्रदेश-10241 सहित कई राज्य आते है l
भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!!
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 97,648 मौतें – 3438
- तमिलनाडू – 38,716 मौतें – 326
- दिल्ली – 34,687 मौतें – 984
- गुजरात – 22,032 मौतें – 1,347
- उत्तर प्रदेश –12,088 मौतें – 321
- राजस्थान – 11,838 मौतें – 249
- मध्य प्रदेश –10,241 मौतें – 427
- वेस्ट बंगाल – 9,328 मौतें – 432
- कर्नाटक – 6,041 मौतें – 69
- बिहार – 5,710 मौतें – 33
- हरियाणा – 5,579 मौतें – 52
- आंध्रप्रदेश – 5,269 मौतें – 78
- जम्मू कश्मीर – 4,507 मौतें – 51
- तेलंगाना – 4,111 मौतें – 156
- ओडिशा – 3,250 मौतें – 9
- असम – 3,092 मौतें – 4
- पंजाब – 2,805 मौतें – 51
- केरल – 2,161 मौतें – 18
- उत्तराखंड – 1,562 मौतें – 15
- झारखंड – 1,489 मौतें – 7
- छतीसगढ़ – 1,262 मौतें – 4
- त्रिपुरा – 895 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
- हिमाचल प्रदेश – 451 मौतें – 6
- गोवा – 387 मौत – 0
- चंडीगढ़ – 327 मौतें – 3
- मणिपुर – 311 मौत – 0
- नागालेंड -128 मौतें – 0
- पांडेचेरी – 127 मौत – 1
- लद्दाख – 115 मौतें – 0
- मिजोरम – 93 मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 57 मौत – 0
- अंडमान निकोबार – 34 मौतें – 0
- मेघालय – 44, मौते – 1
- दादर नगर हवेली – 26 मौत – 0
- सिक्किम – 13 मौत – 0
- दमन & दिउ -2 मौत – 0
share-market-news-updates-in-hindi stock-market-close-up