share-market-news-updates-in-hindi stock-market-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 761 अंक निफ्टी 228 अंक नीचे l बैंक निफ्टी 715 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो विश्व के बाजारों में गिरावट का रुख है l SGX NIFTY में दबाव बना हुआ है l
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -791.46 अंक यानि -2.36% फीसदी नीचे गिरकर 32746.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -234.50 अंक यानि -2.37% फीसदी नीचे गिरकर 9667.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.83 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें कोरोना की तो भारत में कोरोना का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
भारत आज कोरोना के मामले में विश्व में चौथें नंबर पर आ गया है l
सबसे बड़ी चिंता की बात है की कोरोना का असर दिन ब दिन कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है l
share-market-news-updates-in-hindi stock-market-down