share-market-news-updates-in-hindi-stock-market-up-sensex-uper
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
बाजार में आज इंफ़्रा सेक्टर में सरकार की तरफ से आने वाली सरकार की राहत की वजह से शेयर मार्केट में तेजी का रुख बना हुआ है l
इस समय सेंसेक्स 139 अंक निफ्टी 40 अंक ऊपर (10.34am) काम कर रहा है l
वही बैंक निफ्टी में भी तेजी का रुख है l आईसीआईसीआई बैंक में तेजी बनी हुई है l
बात करें एशियाई बाजारों की तो आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख है l वही SGX NIFTY में तेजी का रुख है l
आज सुबह 9.20 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 85 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 40,340 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 11,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज पीएसयू बैंकों को छोड़ कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी दिख रही है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.13 फीसदी आईटी इंडेक्स में 0.28 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.10 फीसदी,
प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.24 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.25 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.16 फीसदी
और मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 31,195 के करीब नजर आ रहा है।
share-market-news-updates-in-hindi-stock-market-up-sensex-uper