Trump के बयान से शेयर बाजार में राहत,सेंसेक्स 375 निफ्टी 115अंक ऊपर(10.00am)

अमेरिका और ईरान के बीच घटते तनाव के बीच स्टॉक मार्केट में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

Share

share market up due to trump statement sensex nifty uper

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज मजबूती का रुख है l इस हफ्ते बाजार में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला l 

अमेरिका और ईरान के बीच घटते तनाव के बीच स्टॉक मार्केट में तेजी,  सेंसेक्स अंक  निफ्टी अंक ऊपर (10.00 am)

एशियाई बाजारों में अच्छे संकेत देखने को मिल रहे है l वही SGX NIFTY  में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l 

मिड कैप स्माल कैप व बैंक निफ्टी भी ऊपर ट्रेड कर रहे है l 

आज सुबह 9.25 am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 446 अंक

यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 41,264 के आस-पास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 144 अंक

यानी 1.20 फीसदी की मजबूती के साथ 12,170 के आसपास कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.24 फीसदी,

पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2.19 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.81 फीसदी,

फार्मा इंडेक्स में 0.98 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.30 फीसदी में जोरदार तेजी दिख रही है।

बैंक निफ्टी 1.51फीसदी की बढ़त के साथ 31,849 के आस-पास नजर आ रहा है।

share market up due to trump statement sensex nifty uper

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।