breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

बढ़ी तेजी के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी नीचे

सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 12 अंक बैंकनिफ्टी 402 अंक नीचे गिरकर बंद

sharebazar-close-down snesex-81-nifty-12-banknifty-402-point-down 

मुंबई : बढ़ी तेजी के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी नीचे बंद l 

सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 12 अंक बैंकनिफ्टी 402 अंक नीचे गिरकर बंद l

आज HERO MOTORCOPE, TATA MOTORS, MARUTI BAJAJ AUTO, BHARTI INFRATEL आदि शेयरों में तेजी का रुख रहा l

वही ICICI BANK, BPCL, DR REDDYS LAB, KOTAK MAHINDRA, HUL आदि शेयरों में गिरावट का रुख रहा l   

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी मामूली दबाव रहा।

आज के कारोबार में जहां  सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही

वहीं निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली रही।

sharebazar-close-down snesex-81-nifty-12-banknifty-402-point-down 

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स करीब 81.48 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  निफ्टी 12.30 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 9,239.20 के स्तर पर बंद हुआ है। 

इससे पहले, आज सुबह देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 509 अंक निफ्टी 142 अंक बैंकनिफ्टी 185 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है l

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गयी l

वही एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख है l SGX NIFTY में भी म=तेजी का रुख है l 

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज अच्छी तेजी नजर आ रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज सुबह, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 450 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,095 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 120 अंक यानि 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 9,370 के आसपास कारोबार कर रहा है।

sharebazar-close-down snesex-81-nifty-12-banknifty-402-point-down 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button