तेजी के चौके के बाद, आज शेयर बाजार बोल्ड, सेंसेक्स 2000 अंक नीचे

निफ्टी में 566 अंकों की बड़ी गिरावट, वही बैंक निफ्टी में भी 1791 अंको की भारी भरकम गिरावट

ShareBazar giravat Par Band

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त गिरावट का रुख रहा l

लगातार चार दिनों की तेजी के बाद मई महीने की शुरुआत गिरावट के साथ हुई l 

आज सेंसेक्स 2002 अंक निफ्टी 566 अंक व बैंक निफ्टी 1791 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

आज के कारोबार में बैंक सेक्टर मेटल सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली l

फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी इंडेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l 

छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा जिसके चलते मिडकैप इंडेक्स 594 अंक गिरकर 12,908 पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में बिकवाली नजर आई।

बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। जिसके चलते बैंक निफ्टी 1791 अंक गिरकर 19,744 पर बंद हुआ l 

ShareBazar giravat Par Band

कारोबार के अंत में

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -2002.27 अंक नीचे लगभग -5.94 फीसदी गिरकर 31715.35 के स्तर पर बंद हुआ l

वही NSE का  50 शेयरों वाला निफ्टी -566.40 अंक नीचे लगभग –5.74 फीसदी गिरकर 9293.50 के स्तर पर बंद हुआ l

आज सुबह, 

देश के शेयर बाजारों में आज फिर कोरोना का असर देखा गया l भारतीय बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है l 

इस समय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है l 

सेंसेक्स 1740 अंक निफ्टी 498 अंक बैंकनिफ्टी 1545 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l 

वैश्विक बाजारों ने भारतीय बाजारों का मुड ख़राब कर दिया l अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी l

उधर कमजोर तिमाही नतीजों से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दबाव दिखा है। शुक्रवार को DOW JONES 625 अंक फिसला था।

ShareBazar giravat Par Band

आज सुबह करीब 11.45 मिनट पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -1730.46 अंक नीचे लगभग -5.13 फीसदी गिरकर 31987.16 के आसपास कारोबार कर रहा है l

वही NSE का  50 शेयरों वाला निफ्टी -495.60 अंक नीचे लगभग 5.03 फीसदी गिरकर 9364.30 के आसपास करोबार कर रहा है l

StockMarket में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 1740 अंक निफ्टी 498 अंक बैंकनिफ्टी 1545 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है.

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख है l  एशिया में KOSPI करीब 1.80 फीसदी नीचे है। चीन और जापान के बाजार आज बंद हैं।

हालांकि SGX NIFTY 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 9,343 के स्तर पर दिख रहा है।

दूसरी तरफ देश भर में कोरोना से हाल बेहाल है l 

देश भर में कोरोना और घातक होता जा रहा है l

पिछले चार दिनों में कोरोना के नए मरीज में लगभग 9,500 की वृद्धि हुई है l 

  • 1 मई – 1993 नए केस
  • 2 मई – 2293 नए केस
  • 3 मई – 2644 नए केस
  • 4 मई – 2553 नए केस

ShareBazar giravat Par Band

चार दिन पहले यानि 30 अप्रैल तक देश भर में मरीजों की संख्या 33.070 थी जो अब बढ़कर 42,533 हो गयी है l 

वही कई जगह लॉकडाउन 3 खुलने से कोरोना के केस में बेतहाशा वृद्धि होने का डर है l

कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,373 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हो चुकी है l

अभी तक करीब 11,707  मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1074 मरीज ठीक हुए है l 

पर अभी भी देश में करीब-करीब 29,453 मरीज कोरोना से संक्रमित है l

ShareBazar giravat Par Band

बात करें राज्यों की तो महाराष्ट्र- 12974 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति 

इसके पीछे गुजरात – 5428, दिल्ली – 4549, मध्यप्रदेश – 2886, राजस्थान – 2846, तमिलनाडू – 3023 और उत्तर प्रदेश – 2,645 है l 

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।