breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Omicron का नए साल पर साया: मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144,सार्वजनिक जगहों पर 31दिसंबर तक पाबंदी

देश में ओमिक्रोन के कुल 73 केस दर्ज हो चुके है।

Omicron-impact-Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days-during-new-year-celebration

मुंबई:यूं तो नए साल का जश्न देश और विदेशों में हमेशा मनाया जाता रहा है, 

लेकिन कोरोनावायरस(Coronavirus)ने इसके हालात पूरी तरह बदल दिए थे और कुछ ऐसी ही बानगी इस बार भी देश के शहर मुंबई में देखने को मिल सकती है।

मुंबई में नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाने की प्लानिंग कर रहे है तो यह खबर आपकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

चूंकि कोविड के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते केसों के कारण मुंबई में 16 दिनों तक के लिए धारा 144लगा दी गई(Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days)है। 

Omicron Breaking : दिल्ली में मिला 5वां देश का ओमिक्रोन मरीज,17 संदिग्ध मरीज अस्पताल में

यानि मुंबई में ओमिक्रोन(Omicron)के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 31दिसंबर 2021 तक धारा 144 लगा दी है,जिसके कारण सार्वजनिक जगहों(Public Places) पर जश्न या भीड़ की पाबंदी रहेगी और नए साल का जश्न भी सार्वजनिक जगहों पर नहीं हो(Omicron-impact-Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days-during-new-year-celebration)सकेगा।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र से कुल 32 दर्ज हुए है और इनमें से भी अकेले मुंबई से ही सबसे ज्यादा ओमिक्रोन केस सामने आएं है।

राज्य में बढ़ते ओमिक्रोन केसों के चलते प्रशासन ने मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144 लगा दी है,जिसके कारण नए साल का जश्न भी अब खटाई में पड़ता दिख रहा है।

Omicron-impact-Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days-during-new-year-celebration

WHO की चेतावनी- तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron

दरअसल, महाराष्ट्र के 42%आमिक्रोन मामलों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिसके चलते इस बार मुंबई(Mumbai) में खुली जगह पर नए साल का भीड़भाड़ वाला जश्न जरा मुश्किल दिख रहा है।

मुंबई में धारा 144 दिसंबर की 31 तारीख तक लागू(Omicron-impact-Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days-during-new-year-celebration)रहेगी।

ध्यान दें कि धारा 144 जिस इलाके में लगाई जाती है वहां पांच या उससे ज्यादा लोग एकसाथ इकट्ठा नहीं हो सकते।

आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ते ओमिक्रोन मामलों के बीच शहर की ऐसी भीड़ ने चिंता बढ़ायी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रोन(Omicron cases rise)के बढ़े कुल 28 मामलों में 12 मरीज़ों ने विदेश यात्रा नहीं की है।

इस वेरिएंट के फैलाव और असर को राज्य स्वास्थ्य विभाग ढंग से समझने के लिए लगातार विदेशी यात्रियों और उनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल इकट्ठा कर रहा है।

Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट

गौरतलब है कि महाराष्ट्र(Maharashtra)में प्रशासन ने कोविड-19(COVID-19) के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार भी निरंतर बढ़ाने की कोशिश की है।

अभी फिलहाल राज्य के पास  1.5 करोड़ डोज स्टॉक में हैं. करीब 1,900 (उन्नीस सौ) डोज की एक्सपायरी इसी महीने की है।

स्वास्थ्य टीम को विश्वास है कि डोज बर्बाद नहीं होंगी। नए तौर तरीक़ों से हिचक रहे लोगों को टीका लगाने की कोशिश जारी है।

देश में ओमिक्रोन के कुल 73 केस दर्ज हो चुके है।

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

Omicron-impact-Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days-during-new-year-celebration

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button