![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
sharebazar-trading-down sensex-nifty-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 410 अंक निफ्टी 105 अंक बैंकनिफ्टी 396 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है l SGX NIFTY में भी गिरावट का रुख है l
भारतीय शेयर बाजारों में ऑटो सेक्टर, आईटी सेक्टर, बैंक सेक्टर में फिरवत का रुख नजर आ रहा है l वही रिलायंस में तेजी बरकरार है l
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX) 422 अंक यानी 1.34 फीसदी गिरकर 31138.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NIFTY) 111.80 अंक यानी 1.21 फीसदी गिरकर 9127.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
बैंक निफ्टी में भी 372 अंको की गिरावट नजर आ रही है l
प्रधान मंत्री की कल मुख्यमंत्रीयों की वर्चुअल मैराथन बैठक के बाद देश में फिर से लॉकडाउन 4.0 लगाने पर विचार हो सकता है l
इस समय कोरोना के वजह से देश भर में हालात काफी चिंताजनक है l covid 19 के कुल 70000 से भी ज्यादा मरीज हो चुके है l
भारत में कोरोना का कहर जारी है l महाराष्ट्र में कोरोना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज हुई है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हालात काफी ख़राब है l धारावी में केस कम होने नाम नहीं ले रहे है l
तो अस्पतालों की हालात काफी खराब है l
sharebazar-trading-down sensex-nifty-down