शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 250 निफ्टी 76 अंक ऊपर (9.20am)

बैंकनिफ्टी 140 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l

Share

sharebazar-trading-high-sensex-250-nifty-76-point-up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख है l 

इस समय सेंसेक्स 250 अंक निफ्टी 76 अंक बैंकनिफ्टी 140 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l 

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट का रुख रहा l

वही एशियाई बाजारों में जबर्दस्त तेजी का रुख है l SGX NIFTY में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l 

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX 298.04 अंक यानी 0.99% फीसदी चढ़कर 30494.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY 85.90 अंक यानी 0.97% फीसदी चढ़कर 8965.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

भारत में कोरोना का असर 

कोरोना ने एक दिन में कुल रिकॉर्ड 5,611 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,750 हो गयी है l  इसमें से 61,149 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,303 हो गयी है l

पिछले 24 घंटे में 3124 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  42,298 मरीज ठीक हो चुके हैl

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।