breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

श्वेता तिवारी ने सोचा न था बेटी पलक करेगी यह हरकत, चाहने लगी थी बेटा हो…

आजकल श्वेता तिवारी सोनी टीवी के शो 'मेरे डैड की दुल्हन 'में दिखाई दे रही है...

Shweta Tiwari angry on daughter Palak for makeup

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का जाना-माना नाम है श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari)जितनी खूबसूरत श्वेता तिवारी है उससे भी कहीं ज्यादा कमसिन उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari)  है।

दोनों मां-बेटी अक्सर सोशल मीडिया पर साथ-साथ अपने फोटोज शेयर करती रहती है। देखने में लगता है कि दोनों के बीच मां-बेटी से कहीं ज्यादा फ्रेंडशिप का रिश्ता है।

https://www.instagram.com/p/B9Cz9gTJMGB/?utm_source=ig_web_copy_link

लेकिन अभी हाल ही में पिंकविला को श्वेता तिवारी ने अपना इंटरव्यू (Shweta Tiwari interview) दिया है और साथ ही बेटी पलक की एक ऐसी हरकत के बारे में बताया है

कि जिसके बाद उन्हें पलक पर न केवल गुस्सा आया था बल्कि वह चाहने लगी थी कि इससे अच्छा तो उन्हें बेटा ही होता।

दरअसल श्वेता तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी पलक तिवारी ने अपने 16वें जन्मदिन पर 1 लाख 80 हजार रुपये का तो सिर्फ मेकअप (Makeup) ही खरीदा था।

https://www.instagram.com/p/B8ORIMIJITB/?utm_source=ig_web_copy_link

श्वेता तिवारी भले ही एक्ट्रेस है लेकिन बेटी पलक को पालने के लिए और इंडस्ट्री में अपने वजूद को बनाएं रखने के लिए उन्होंने तमाम संघर्षों के साथ लाइफ को जिया है।

श्वेता तिवारी बताती है कि बेटी पलक ने जब  1 लाख, 80 हजार रुपये का मेकअप खरीदा तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने गुस्से (Shweta Tiwari angry on daughter Palak for makeup)में तय कर लिया

कि अब दूसरी प्रेग्नेंसी के समय बस उन्हें बेटा ही चाहिए।

श्वेता ने बताया कि पलक के एक-एक आईशैडो की कीमत 7,000 से 8,000 रुपये थी।

गौरतलब है कि इस इंटरव्यू में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने 16वें जन्मदिन पर इतना महंगा मेकअप लिया था

कि उसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये थी। एक साधारण मिडिल क्लास परिवार के लिए यह एक बहुत बड़ी रकम है।

https://www.instagram.com/p/B9GTJozpk0p/?utm_source=ig_web_copy_link

सारे प्रोडक्ट्स जो पलक ने खरीदे थे उनकी कीमत 7-7 हजार, 8-8 हजार के करीब थी। इसे देखकर मैंने अपने परिवार के पास आकर कॉल की और कहा कि, ‘इस बार मैं एक बेटा चाहती हूं।

मैं इतना खर्चा अफोर्ड नहीं कर सकती, इसलिए दूसरा बेटा चाहिए, बेटी नहीं (Shweta Tiwari angry on daughter Palak for makeup) ।”

हालांकि श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी ने इस इंटरव्यू में यह भी स्पष्ट किया कि दोनों मां-बेटी की बॉडिंग काफी अच्छी है

और दोनों एक-दूसरे का इमोशनल सपोर्ट सिस्टम है। श्वेता तिवारी ने इस इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई और बातें भी बताई।

पलक ने भी मां श्वेता तिवारी के संघर्ष के बारे में बहुत कुछ बताया और कहा कि उन्हें अपनी मां पर गर्व है।

पलक ने बताया कि जब वह स्कूल में थी तो मां श्वेता पैरंट टीचर मीटिंग के लिए भी आती थी और तब भी उन्हें देखकर पलक को गर्व होता था। मां श्वेता ने जिंदगी में बहुत कुछ सहा है।

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है- पलक तिवारी। श्वेता तिवारी के पलक के अलावा एक बेटा भी है।

https://www.instagram.com/p/B7aXHLGJrCQ/?utm_source=ig_web_copy_link

टीवी पर उनकी पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ शो में प्रेरणा के कैरेक्टर से बनी थी। इसके बाद वह बिग बॉस 4 (Bigg Boss4) में भी नजर आई और उसकी विनर भी बनी।

आजकल श्वेता तिवारी सोनी टीवी के शो ‘मेरे डैड की दुल्हन ‘में दिखाई दे रही है।

https://www.instagram.com/p/B9YXB12pFh1/?utm_source=ig_web_copy_link

साथ ही ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज में श्वेता तिवारी दिखी थी।

 

Shweta Tiwari angry on daughter Palak for makeup

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button