Breaking News : भारत और फ्रांस के बीच 14 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

Breaking News-नई दिल्ली, 10 मार्च  :  भारत और फ्रांस के बीच 14 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर l

मोदी ने फ्रांस के साथ अपने पुराने संबंधो को दोहराया l आज भारत और फ्रांस के बीच जो समझौते हुए है उसमे काफी कुछ हुआ है l

  1. आतंकवाद के खिलाफ एक दूसरे का सहयोग अहम l
  2. अतंरिक्ष,रक्षा,सुरक्षा दोनों पर डील l
  3. मोदी ने इस मौके पर कहा की हमारी संस्कृति और साझेदारी बरसों पूरानी है l
  4. सरकार किसी की भी नहीं दोनों देशों के रिश्ते मजबूत l
  5. भारत और फ्रांस का सविंधान सामान l
  6. हम समर्थ और समृद्ध देश है l

 वही फ़्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों ने भी एक बड़ा बयान दिया l

आतंकी फंडिंग और चरमपंथी से मिलकर लड़ेगे l आतकवाद के खिलाफ एक दूसरे का सहयोग अहम है l  

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।