breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

गायिका अनुराधा पौडवाल के 35 वर्षीय बेटे आदित्य पौडवाल का निधन,बॉलिवुड में शोक

आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal)बीते काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे...

नई दिल्ली:Singer Anuradha Paudwal son Aditya Paudwal dies-वर्ष 2020 बॉलिवुड इंडस्ट्री के लिए काल का ग्रास बनकर आया है।

एक ओर कोरोनावायरस के कारण कई बेहतरीन कलाकारों ने बॉलिवुड को अलिवदा कह दिया तो दूसरी ओर, कई शानदार प्रतिभाएं अन्य बीमारियों के चलते भी हिंदी सिनेमा को रिक्त कर गई।

इन्हीं में ताजा नाम है-गायिका अनुराधा पौडवाल के बेट आदित्य पौडवाल का।

अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal Dies) का महज 35 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया।

सूत्रों के अनुसार, आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal)बीते काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उनका इलाज चल रहा था।

जानीमानी गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का आज सुबह ही निधन हो गया।

इस खबर से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal passes away) के निधन पर कहा है कि “यह खबर सुनकर पूरी तरह से टूट चुका हूं।

हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल नहीं रहे। कितने शानदार म्यूजिशियन थे, वह एक खूबसूरत इंसान थे, खूबसूरत सेंस ऑफ ह्युमर के साथ।”

https://www.instagram.com/p/CFBkgO_ntON/?utm_source=ig_web_copy_link

शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखते है कि, “हमने कई बार कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया। लेकिन इस सबसे उबर नहीं पा रहा हूं। उनके परिवार के लिए प्रार्थना! लव यू आदित्य… आपकी याद आएगी।”

शंकर महादेवन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

Singer Anuradha Paudwal son Aditya Paudwal dies

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button