![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
singer-kanika-kapoor breaks-silence-after-recovering-from-coronavirus
मुंबई,(समयधारा) : एक तरफ कोरोना वायरस भारत सहित पूरी दुनिया में अपना कहर ढा रहा है l
वही दूसरी तरफ बॉलीवुड भी इसे लेकर सहमा हुआ है l ऑफिशियली पहली बॉलीवुड सेलेब्रिटी जो कोरोना से संक्रमित हुई थी वह है
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) l जैसे ही उनमे कोरोना संक्रमण की बात सामने आई l
पूरे भारत में हडकंप मच गयाl न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारत के कई बड़े नेता इसकी चपेट में आ गए l पर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी बीमारी को मात देकर बाहर आ चुकी है।
उन्होंने न सिर्फ चार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना को मात दीl
पर जबसे वह कोरोना को मात देकर लौटी है उन्होंने चुप्पी साध रखी थी l
पर अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का उन्होंने जवाब दिया l
कनिका कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,
‘मैं अपने परिवार और दोस्तों से मिले सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद कहती हूं।
singer-kanika-kapoor breaks-silence-after-recovering-from-coronavirus
मेरे कठिन समय में वो मेरे साथ थे। मैं जब कोरोना पॉजिटिव थी। तब मेरे बारे में कई तरह की कहानियां बनाई गई।
मैं चुप थी क्योंकि मैं सही वक्त का इंतजार कर रही थी। मैं आपको बता दूं मैं गलत नहीं थी।‘
उन्होंने लिखा, ‘मैं इस समय लखनऊ में अपने परिवार और पेैरेंट्स के साथ क्वारंटीन हूं।
मैं आपको बता दूं, कोरोना होने से पहले मैं कई लोगों के कॉन्टैक्ट में आई थी मैं यूके,
मुंबई और लखनऊ में कई लोगों से मिली लेकिन जब उनकी कोरोना टेस्ट की गई किसी की भी पॉजिटिव नहीं आई।‘ ,
https://www.instagram.com/p/B_cB951F0JQ/
singer-kanika-kapoor breaks-silence-after-recovering-from-coronavirus
‘मैं यूके से भारत 10 मार्च को आई। एयरपोर्ट पर आने के बाद वहां पर मेरी स्क्रीनिंग हुई थी।
इस दौरान मुझे वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह की कोई एडवाइसरी नहीं दी थी कि मुझे क्वारंटीन में रहना है।
जब में यूके से लौटी तब मैं पूरी तरह से स्वस्थ थी। मुझे किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं थी।
इसके बाद मैं लखनऊ में 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने गई।
डोमेस्टिक फ्लाइट्स के दौरान भी मेरी स्क्रीनिंग और टेस्ट नहीं किया गया था।
इसके बाद ‘बेबी डॉल’ सिंगर ने लिखा, ‘मुझे कोरोना के लक्षण 17-18 मार्च को महसूस हुए और मैं 19 मार्च को अपना टेस्ट कराया और वो पॉजिटिव था।
इसके बाद मुझे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मैं अब पूरी तरह से ठीक हो गई हूं और मैं डॉक्टर्स और नर्स को दिल से धन्यवाद करती हूं।‘
बॉलीवुड की अन्य ख़बरों के लिए लोग इन करें
https://samaydhara.com/news/entertainment-hindi
singer-kanika-kapoor breaks-silence-after-recovering-from-coronavirus