मुगलों के जैसे ही, केंद्र सरकार अहंकारी : मनीष सिसोदिया

Share

नई दिल्ली, 9 मई :  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार के ‘घमंड और रवैये’ की तुलना मुगल शासकों से की। सिसोदिया ने कहा, “उन्हें(भाजपा) यह दिमाग में रखना चाहिए कि लालकिले में जो शासक बैठा करते थे, उन्हें लगता था कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता और वे गरीबों का उत्पीड़न करने के बाद भी सत्ता में बने रहेंगे। 

उस समय भी कुछ लोग थे, जिन्होंने इन घमंडी शासकों के खिलाफ आवाज उठाई थी और अब इसी तरह के रवैये के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।”

उन्होंने कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के बाद कहा, “मुगलों के जैसे ही, केंद्र सरकार अहंकारी है और वह ऐसा रवैया अपनाती है, जिसमें लोगों के लिए सबकुछ वही तय करेंगे व लोगों को कुछ भी निर्णय लेने नहीं देंगे।”

आप नेता ने कहा कि महाराणा प्रताप एक खास समुदाय या जाति से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उनके वास्तविक वंशज वे हैं, जिनके पास गरीबों के विरुद्ध हो रहे किसी भी भेदभाव के खिलाफ सच बोलने का साहस है और न कि वे हैं, जो केवल अपने बारे में और अपने फायदे के बारे में सोचते हैं।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।