Solar-Eclipse-2025-date-time-surya-grahan-kab-hai-rashi-impact
सूर्य ग्रहण(surya-grahan)खगोल विज्ञान में एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका ग्रहों पर खास प्रभाव पड़ता है। इस लिहाज से सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व होता है।
वर्ष 2025 में पहला सूर्य ग्रहण कब पड़ने वाला(surya-grahan-kab-hai)है? अगर आप जानना चाहते है तो आज हम इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आएं है।
धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) इस साल 29 मार्च 2025 अर्थात शनिचरी अमावस्या (Amavasya) के दिन पड़ रहा (Solar-Eclipse-2025-date-time-surya-grahan-kab-hai) है।
चलिए अब विस्तार से आपको सूर्य ग्रहण 2025 की तिथि और राशियों पर प्रभाव बताते(Solar-Eclipse-2025-date-time-surya-grahan-kab-hai-rashi-impact) है।
सूर्य ग्रहण 2025 की तिथि और समय-Solar Eclipse 2025-date-time
29 मार्च 2025,अमावस्या के दिन इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (29 March Surya Grahan 2025) लग रहा है, जिसकी शुरुआत 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:20:43 PM IST को शुरू होगा और 6:13:45 PM IST को खत्म होगा l
चलिए बताते है इस सूर्य ग्रहण 2025 का किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा-solar-eclipse-in-India-rashi-impact
शनिश्चरी अमावस्या (Shanichari Amavasya 2025) 29 मार्च 2025, के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025)भारत में नहीं दिखेगा।
जी हां, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस सूर्य ग्रहण भारत में कोई प्रभाव(solar-eclipse-in-India) नहीं पड़ेगा।
हालांकि सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) से पहले कुछ ग्रहों की स्थिति काफी चौंकाने वाली बन रही है।
माना जा रहा है कि सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) से पूर्व ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों पर सकंट(rashi-impact) पैदा कर सकती है।
सूर्य ग्रहण से पूर्व शनि,राहु-केतु का परिवर्तन इन राशियों पर पड़ेगा
ज्योतिष की गणना (Astrology Predictions) के मुताबिक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के पहले राहु-केतु (Rahu Ketu) का राशि परिवर्तन हो चुका है, जबकि शनि का राशि परिवर्तन (Shani Rahi Parivartan) 29 अप्रैल को होगा.
यानी ग्रहण (Eclipse) से ठीक एक दिन पहले शनि देव (Shani Dev) राशि बदलेंगे।
इसके अलावा गुरु (Jupiter) पहले ही राशि परिवर्तन कर चुके हैं. राहु का मेष राशि (Aries Zodiac) में प्रवेश हुआ है और इस राशि में ही सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है।
इन राशियों पर है संकट,रहना होगा सतर्क-Solar-Eclipse-2025-date-time-surya-grahan-kab-hai-rashi-impact
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों को चिंता बढ़ा सकता है। इसका साथ ही कर्क राशि (Cancer Zodiac) के लोगों का मन भी किसी कारण से अशांत रह सकता है।
वहीं शनि देव (Shani Dev) के कुंभ राशि (Aquarius) में आने से इस राशि पर भी कई प्रभाव पड़ेंगे। ऐसे में इन राशियों के जातकों को बहुत संभलकर चलना होगा. इसके अलावा रुपए-पैसे के लेनदेन में भी सावधानी बरतनी होगी।