Sonia Gandhi declares Congress bear rail fare of migrant laborers
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि प्रत्येक राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी जरूरतमंद श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों का रेल किराया वहन देगी।
सोनिया गांधी ने खुद बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक राज्य की कांग्रेस कमेटी सभी प्रवासी मजदूरों (Labores)और जरूरतमंद श्रमिकों की मदद करेगी और उनका रेल किराया कांग्रेस प्रदेश कमेटी देगी।
इसके लिए सभी आवश्यक कदम कांग्रेस उठायेगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को उन्हें घर वापस भेजने के लिए उनसे ही किराया वसूला है। स्वंय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि वे प्रवासी मजदूरो का किराया नहीं देंगे।
क्योंकि केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि मजदूर अपने घर वापस लौटने के लिए किराया स्वंय वहन करेंगे।
इससे लॉकडाउन में रोजी-रोटी खो चुके मजदूरों को खासी परेशानी हो रही है और विपक्ष तभी से केंद्र पर हमलावर है।
अब कांग्रेस (Congress) ने प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के लिए बहुत बड़ा एलान किया है कि उनका रेल किराया कांग्रेस स्वंय देगी। यह काम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से किया जाएगा।
Sonia Gandhi declares Congress bear rail fare of migrant laborers
यह भी पढे:
Lockdown3: जानें आज से दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
lockdown3 शुरू, आज से शर्तों के साथ सब क्षेत्रों में खुलेंगी शराब-पान-तंबाकू की दुकानें
लॉकडाउन 3.0 शुरू, जानें आज से आपके शहर में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद