WI vs ENG : कोरोना के बाद हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की शानदार जीत

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उसके ही घर में पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से हरा दिया,

southampton-1st-test-match westindies-beat-england-by-4-wicket
साउथैम्पटन :  कोरोना के बाद हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की शानदार जीत l
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उसके ही घर में पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से हरा दिया l पहली पारी में इंग्लैंड ने 204 रन बनाये थे l 
वही पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनायें l बाद में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 313 रन बनाकर वेस्ट इंडीज के सामने 200 रन का लक्ष्य लगा l 
आज 5वें दिन वेस्टइंडीज जब यह लक्ष्य का सामना करने उतरी तो उसने बड़ी आसानी से 200 रन का लक्ष्य पा लिया l
इस तरह से मेहमान टीम ने इंग्लैंड को उसके ही घर में पहले टेस्ट मैच में हरा दिया l 
southampton-1st-test-match westindies-beat-england-by-4-wicket
   Jermaine Blackwood  की शानदार 95 रनों की पारी ने वेस्ट इंडीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l 
इंग्लैंड की और से जोफ्र आर्चर ने 3 विकेट लिए l वेस्ट इंडीज की और से होल्डर ने पहली पारी में 6 विकेट व दूसरी पारी में 1 विकेट लिया l
वही Gabriel ने पहली पारी में 4 व दूसरी पारी में 5 विकेट लिए l 
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया l उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड को महज 204 रन पर आउट कर दिया l
इसमें कप्तान होल्डर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया l
वही गेब्रियल ने कप्तान का साथ निभाते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को चलता किया l
फिर वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में K Brathwaite के 65 रन व विकेटकीपर Dowrich (wk) के 61 रनों की बदौलत
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रनों का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया l इससे पहले पारी में वेस्ट इंडीज को 114 रनों का महत्वपूर्ण बढ़त मिली l   
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 313 रन बनाये और वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया l
जिसे  वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट खोकर पा लिया l यह टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्ट इंडीज का पहला अंक है l 
 

Ravi: