वाड्रा को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, अग्रिम जमानत को कोर्ट ने दी मंजूरी

Share

Special-CBI-Court-Grants-Anticipatory-Bail-Plea-to-Robert-Vadra

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (समयधारा) : रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली l

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों को 5 लाख के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दीl

उन्हें कुछ शर्तों पर अग्रीम जमानत मिली l

उन्हें जांच में पूर्ण सहयोग करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया l देश को छोड़कर नहीं जाने की हिदायत l

स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उन्हें और उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को अग्रीम जमानत दे दी l

हालांकि, कोर्ट ने दोनों के बिना अनुमति देश छोड़ने पर रोक लगा दी है

और जांच में सहयोग करने और सबूतों से छेड़छाड़ या प्रभावित नहीं करने का निर्देश भी दिया है।

दोनों ही अभी अंतरिम जमानत पर हैं।

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में शेल कंपनियों के जरिए संपत्ति खरीदने का आरोप वाड्रा पर है।

वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन खरीद के मामले में अब तक कई राउंड पूछताछ हो चुकी है l

ED लगभग 8 बार उनसे पूछताछ कर चुकी है l 

Special-CBI-Court-Grants-Anticipatory-Bail-Plea-to-Robert-Vadra

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।