
स्पाइडरमैन सीरीज की फिल्मों का इन्तजार सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़े -बूढों यानि सभी को रहता है और इसी कड़ी में स्पाइडरमैन सीरिज की नयी आने वाली फिल्म ‘होमकमिंग’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ l यू ट्यूब पर अब तक इसे पिछले 24 घंटों में 12,291,717 लोगों ने देख लिया हैl यह आकंड़ा दिन पर दिन और बढ़ता ही जा रहा हैl इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि स्पाइडरमैन सीरिज की यह मूवी सफलता के कई नए कीर्तिमान कायम करेगी l चलिए आप भी देख लीजिये इस ट्रेलर को l
सोनी की यह फिल्म जिसके साथ आयरन मैन भी नजर आ रहे है काफी रोमांचित करने वाली नजर आएँगी l टेक्नोलॉजी का बेजोड़ इस्तेमाल इस फिल्म में किया गया है l शानदार साउंड रिकॉर्डिंग दमदार अभिनय सभी इस फिल्म की खासियत है l
Homecoming trailer-1 को भी देखें l
7/7/17 को पूरे विश्व में रिलीज होने वाली इस फिल्म का इन्तजार सभी को है l