दिवंगत श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड, बोनी कपूर,जान्हवी कपूर लेने पहुंचे

Share

नई दिल्ली, 3 मई:  देश के 65वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया। इस अवसर पर भारतीय सिनेमा की लेडी सुपर स्टार स्वर्गीय श्रीदेवी को उनकी अंतिम फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में पुरस्कृत किया गया। श्रीदेवी को ये अवॉर्ड मरणोपरांत मिलने पर उनकी ओर से पति बोनी कपूर और बेटी जान्ह्वी कपूर विज्ञान भवन पहुंचे। इस अवसर पर पत्रकारों के समक्ष बोनी कपूर दिवंगत श्रीदेवी को अवॉर्ड मिलने पर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि वे श्रीदेवी की कमी बहुत महसूस कर रहे है।

मरणोपरांत श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड

आगे बोनी कपूर कहते है कि “काश, वे यहां पर होती। श्रीदेवी सच में इस अवॉर्ड की हकदार है और ये बदकिस्मती है कि वे यहां जश्न के अवसर पर आज हमारे साथ नहीं है। मैं भारत सरकार, इनफॉर्मेशन टेलिकास्ट मिनिस्ट्री और ज्यूरी का दिल से आभारी हूं।यह क्षण हम सब के लिए गौरवपूर्ण है लेकिन दुख की बात ये है कि वे यहां नहीं है”

गौरतलब है कि बीती 24फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में 54 वर्ष की उम्र में दुर्घटनावश देहांत हो गया था। श्रीदेवी एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री थी और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार हिन्दी फिल्म मॉम के लिए दिया गया है।

Riya Sharma