stock-market-close-down sensex-310-nifty-69-banknifty-431-point-down
मुंबई (समयधारा) : सेंसेक्स 310अंक निफ्टी 69 अंक बैंकनिफ्टी 431 अंक नीचे बंद l
कोटक बैंक, हीरो, बजाज फाइनेंस, HDFC, मारुती आदि शेयरों में गिरावट रही l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 310.21 अंक की यानि 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ करीब 30379.81 पर बंद हुआ l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 68.55 अंक की तेजी यानी 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ करीब 8925.30 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी आज 431 अंक गिरकर 19057 के स्तर पर बंद हुआ है।
हालांकि मिड कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली जिसके चलते मिड कैप इंडेक्स 158 अंक बढ़कर 12534 के स्तर पर बंद हुआ है।
stock-market-close-down sensex-310-nifty-69-banknifty-431-point-down
आज सुबह, देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख, निफ्टी बैंक में जबरदस्त तेजी (9.35am)l
सेंसेक्स 481 अंक निफ्टी 145 अंक बैंकनिफ्टी 389 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है (9.35am)
भारतीय बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l सोने के दामों में आज जबर्दस्त तेजी का माहौल है l
सोना MCX पर अभी तक की सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l इस समय सोने के दाम 46600 को भी पार कर गये है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख है l पर SGX NIFTY में तेजी दर्ज की जा रही है l
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 535.94 अंक की तेजी यानि 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ करीब 31225.96 पर कारोबार कर रहा है
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 153.10 अंक की तेजी यानी 1.70 फीसदी की मजबूती के साथ करीब 9146.95 पर कारोबार कर रहा है l
निफ्टी बैंक में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है l बैंक निफ्टी में 386 अंको की तेजी दर्ज की जा रही है l
भारतीय शेयर बाजारों में सोने के दामों में जबर्दस्त तेजी का माहौल है l
गोल्ड आज MCX पर 46,600 के पार चले गया l ग्लोबल मार्केट में सोने के दामों में जबरदस्त तेजी का माहौल हैl
stock-market-close-down sensex-310-nifty-69-banknifty-431-point-down