
stock-market-close-down sensex-394 nifty-96 banknifty-point-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए l
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स(SENSEX) आज 394 अंक गिरकर 38,220 पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 96 अंक गिरकर 11,312 पर बंद हुआ है।
बैंकनिफ्टी 286 अंक गिरकर 21,999 पर बंद हुआ है।
मिडकैप 136 अंक चढ़कर 16,900 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही।
गुजरात में औद्योगिक और शिक्षण कार्य के लिए जमीन खरीदना आसान कर दिया गया है।
गुजरात में अब खेती की जमीन खरीदने के लिए किसान होना जरूरी नहीं रह गया है।
आज सुबह, देश के शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 302 अंक निफ्टी 75 अंक बैंकनिफ्टी 281 अंक नीचे (10.30am)
शेयर बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई l दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बात करें वैश्विक बाजारों की तो वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख है l
stock-market-close-down sensex-394 nifty-96 banknifty-point-down
आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 354 अंक
यानि 0.92फीसदी की कमजोरी के साथ 38,260.62 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक
यानि 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,315 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।