सेंसेक्स 534 अंक निफ्टी 160 अंक बैंक निफ्टी 681 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली रही, निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, बैंकनिफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही.

Share

stock-market-close-down sensex-534-nifty-160-banknifty-681-point-down
मुंबई, (समयधारा) : सेंसेक्स 534 अंक निफ्टी 160 अंक बैंक निफ्टी 681 अंक गिरकर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 534 अंक गिरकर 31,327 पर बंद हुआ है।
वहीं, NSE का  50 शेयरों वाला निफ्टी 160 अंक गिरकर 9154 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 681 अंक गिरकर 19,587 पर बंद हुआ है।
stock-market-close-down sensex-534-nifty-160-banknifty-681-point-down
फ्रैंकलिन टेम्पलटन क्रेडिट संकट का सबसे ज्यादा असर फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों पर देखने को मिला।
जिसके चलते बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी आई।
इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 372 निफ्टी 100 अंक नीचे  650 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l 
बाजार में आज की गिरावट में सबसे बड़ा हाथ Franklin Templeton MF के 6 ओपन एंडेड डेट फंड बंद होने से हुआ है l
आपको बता दे कि आज Franklin Templeton MF ने 6 ओपन एंडेड डेट फंड बंद किए  हैं।
Templeton MF ने ये फंड बेहद कम लिक्विडिटी और यील्ड में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए बंद किए हैं।
कंपनी का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से रिडेंप्शन का दबाव बढ़ा है।
stock-market-close-down sensex-534-nifty-160-banknifty-681-point-down
अब इन सभी फंड की सिक्योरिटीज बेची जाएंगी। निवेशकों को कई चरणों में पैसा वापस होगा। 
Franklin Templeton ने कहा है कि डेट फंड्स में रकम फंसने का डर बढ़ा है।
दूसरे MFs पर भी रिडेंप्शन का दबाव बढ़ेगा। डेट फंड्स में नकदी का संकट बढ़ सकता है।
NBFCs और दूसरी कंपनियों के लिए कर्ज महंगा होगा। 
Franklin Templeton MF ने 6 लो ड्यूरेशन ओपन एंडेड डेट फंड बंद किए  हैं,
इनमें
Franklin India Dynamic Accrual Fund,
Franklin India Credit Risk Fund,
Franklin India Short Term Income Plan,
Franklin India Ultra Short Bond Fund,
 Franklin India Income Opportunities Fund (FIIOF) शामिल हैं।
Templeton संकट के  असर की बात करें तो इससे डेट फंड्स में रकम फंसने का डर बढ़ गया है।
दूसरे MFs पर भी रिडेंप्शन का दबाव बढ़ेगा। डेट फंड्स में नकदी का संकट बढ़ सकता है।
कमर्शियल पेपर/बॉन्ड से पैसा उठाना मुश्किल होगा। NBFCs और दूसरी कंपनियों के लिए कर्ज महंगा होगा।
इस वजह से श्रीराम ट्रांसपोर्ट को बड़ा झटका लगा है l इन फंड में सबसे ज्यादा हिस्सा  श्रीराम ट्रांसपोर्ट    का बताया जा रहा है l 
प्राइवेट बैंक के शेयरों में भी जोरदार गिरावट का रुख है l
stock-market-close-down sensex-534-nifty-160-banknifty-681-point-down
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख नजर आ रहा है l
वही एशियाई मार्केट में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है l SGX NIFTY में भी 130 अंको के आसपास की गिरावट नजर आ रही है l 
आज सुबह 9.23 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -421.95 अंक नीचे लगभग -1.32% फीसदी गिरकर 31441.13 के आसपास कारोबार कर रहा है l
वही NSE का  50 शेयरों वाला निफ्टी -1.24% अंक नीचे लगभग 1.50 फीसदी गिरकर 9198.45के आसपास करोबार कर रहा है l
बैंक निफ्टी में भी 580 अंको से भी ज्यादा गिरावट नजर आ रही है l 
आज के बाजार में HCL TECH,CIPLA, BRITANNIA,LARSEN,ONGC आदि शेयरों में तेजी का रुख है l
वही  ZEE, ICICI BANK, BAJAJ FIN, INDUSIND BANK, AXIS BANK आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l 

stock-market-close-down sensex-534-nifty-160-banknifty-681-point-down
Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।