शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 552 निफ्टी 159 अंक नीचे बंद

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली रही, वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बिकवाली रही

stock-market-close-down sensex-552-nifty-159-point-down

मुंबई (समयधारा) : कोरोना के खौफ के बीच आज एक बार फिर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ l

सेंसेक्स 552 अंक निफ्टी 159 अंक बैंक निफ्टी 741 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l   

बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट का रुख रहा l वही बाजार में आज वैश्विक बाजारों का गहरा असर देखा गया l 

सेंसेक्स आज 552.09 अंक यानी 1.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,228.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 159.20 अंक यानी 1.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,813.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप 171 अंक गिरकर 14,169 पर बंद हुआ है। वहीं, बैंक निफ्टी 741 अंक गिरकर 19,913 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बिकवाली रही।

 बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली रही। 

देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख नजर आ रहा है l कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खौफ बाजारों में साफ़ नजर आ रहा था l 

आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 260 अंक

यानी 0.77 फीसदी की कमजोरी  के साथ 33,520 के आसपास कारोबार कर रहा है।

stock-market-close-down-sensex-552-nifty-159-point-down

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 75 अंक

यानि 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,900 के आसपास कारोबार कर रहा है।

देश में कातिल कोरोना ने लोगों के नाक में दम कर रखा है l

हालात यह है कि  आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में चौथें नंबर आ गया है l  

आज कोरोना के कुल 11,502 नए केस दर्ज किये गए l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 1,53,106 हैl 

पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,520 हो गयी है l

stock-market-close-down-sensex-552-nifty-159-point-down

पिछले 24 घंटे में 7,419 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,69,798 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।