शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1066 निफ्टी 291 बैंकनिफ्टी 802 अंक नीचे
स्टॉक मार्केट में तबाही, निवेशकों के करोड़ों स्वाहा, एक दिन में बड़ी गिरावट से बाजार में हाहाकार
stock-market-close-down sensex-fall-more-then-1000-points nifty-290-banknifty-800-point-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का दिन रहा l
सेंसेक्स 1066 निफ्टी 291 बैंकनिफ्टी 802 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर 39,728 पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 291 अंक गिरकर 11,680 पर बंद हुआ है।
डाओ फ्यूचर्स में भी 262 अंक की गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी बैंक 802 अंक गिरकर 23,072 पर बंद हुआ है।
वहीं, मिडकैप 287 अंक गिरकर 16,600 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक में 24 सितंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में बिकवाली रही। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में बिकवाली रही।
stock-market-close-down sensex-fall-more-then-1000-points nifty-290-banknifty-800-point-down
निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट रही। रुपया भी 8 पैसे कमजोर होकर 73.30 के मुकाबले 73.38 पर बंद हुआ है।
आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 45 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,750 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 20 अंक यानि 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,950 के आसपास कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 73.30 के मुकाबले 73.32 के स्तर पर खुला है।
छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-down sensex-fall-more-then-1000-points nifty-290-banknifty-800-point-down
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.45 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यााद गिरावट IT और बैंकिंग शेयरों में देखी गई। दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 1050 अंक गिरकर 39,728.41 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी-50 290.70 अंक यानी 2.43 फीसदी गिरकर 11,680.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.4 फीसदी टूटा।
HDFC बैंक 3.5 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 3.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में इस महीने आज से पहले तक 7.6 फीसदी की तेजी आई थी।
मौजूदा हालात में निवेशकों तब तक मार्केट से दूर रहना चाहिए जब तक निफ्टी 12020 के लेवल के ऊपर ना आ जाए।