stock-market-close-down sensex-nifty-niche-band gold-cross-40000-rupees
मुंबई, (समयधारा ) : देश के शेयर बाजार आज नीचे बंद हुए l अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के कारण बाजार में गिरावट का रुख रहा l
वही विश्व के सभी बाजारों में आज गिरावट देखी गयी l सेंसेक्स 162 और निफ्टी 56 अंक गिरकर बंद हुए l
बैंक निफ्टी में भी गिरावट का रुख रहा l पर इस वजह से सोने में जोरदार उछाल देखने को मिला l
सोना आज घरेलु बाजार में 40000 को भी पार कर गया l
US-ईरान में बढ़ते तनाव से बाजार में गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया।
ऑटो, पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि फार्मा और IT शेयरों में खरीदारी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंक गिरकर 41,465 पर बंद हुआ है।
वहीं,एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक गिरकर 12,227 पर बंद हुआ है।
stock-market-close-down sensex-nifty-niche-band gold-cross-40000-rupees
आज सुबह,
देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l इस समय सेंसेक्स 139 अंक निफ्टी 45 अंक नीचे (9.20am)
शेयर मार्केट में गिरावट का कारण विदेशी बाजारों में जबरदस्त गिरावट की वजह से है l
कल अमेरिकी मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गयी l पर बात करें एशियाई बाजारों की तो आज एशियाई मार्केट नीचे की और ट्रेड कर रहा है l
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स –139.23 अंक
यानि -0.33% फीसदी की कमजोरी के साथ 41487.41 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -44.75 अंक
यानि -0.36% फीसदी की गिरावट के साथ 12237.45 के आसपास कारोबार कर रहा है l
SGX NIFTY में गिरावट का रुख है l आज सुबह 6.30am पर SGX NIFTY करीब-करीब 30 पॉइंट ऊपर ट्रेड कर रहा था l
सेंसेक्स और निफ्टी आज सुबह गिरावट के साथ खुलें l
TCS, INFOSYS, ONGC, GAIL , HCLT आदि शेयरों में तेजी का रुख है l वही बैंक निफ्टी भी नीचे ट्रेड कर रहा है l
आईटी और आयल सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है l
stock-market-close-down sensex-nifty-niche-band gold-cross-40000-rupees