शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, सेंसेक्स 187 निफ्टी 36 अंक ऊपर
Bank Nifty में 429 अंको की जोरदार तेजी, बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में तेजी
stock-market-close-high sensex-187-nifty-36-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख रहा l आज बाजार लगातार 5वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ l
सेंसेक्स 187 निफ्टी 36 अंक ऊपर चढ़कर बंद l Bank Nifty में भी 429 अंको की जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
निफ्टी बैंक दिन के निचले स्तरों से सुधरकर तकरीबन 2% ऊपर बंद हुआ है। बाजार ने आज निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखाई है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
तेल-गैस शेयरों में दबाव पर बंद हुए है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2.45 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 187.24 अंक यानि 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 36,674,52 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 36 अंक यानि 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 10,799.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारीरही जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 74.94 के स्तर पर बंद हुआ है। कल रुपया 74.67 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले आज सुबह 9,20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक
यानि 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 36,545 के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-high sensex-187-nifty-36-point-up
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 6 अंक
यानि 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,770 के आसपास कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 35 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-high sensex-187-nifty-36-point-up
स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
सोने की कीमतों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। MCX पर दाम रिकॉर्ड स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं।
दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों से सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
इसके अलावा ग्लोबल लिक्विडिटी से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। चांदी में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।
stock-market-close-high sensex-187-nifty-36-point-up