breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 358 निफ्टी 128 अंक ऊपर बंद

मुंबई, 6 फरवरी : शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 358 निफ्टी 128 अंक ऊपर बंद l 

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 358.42 अंकों की तेजी के साथ 36,975.23 पर

और निफ्टी 128.10 अंकों की तेजी के साथ 11,062.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का

30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.73 अंकों की तेजी के साथ 36,714.54 पर खुला

और 358.42 अंकों या 0.98 फीसदी तेजी के साथ 36,975.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में

सेंसेक्स ने 37,005.25 के ऊपरी स्तर और 36,680.88 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (4.23 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.05 फीसदी),

ओएनजीसी (2.73 फीसदी), बजाज-ऑटो (2.17 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (0.64 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.54 फीसदी) शामिल रहे। 

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप

सूचकांक 17.21 अंकों की गिरावट के साथ 14,425.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 6.30 अंकों की तेजी के साथ 13,668.01 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.75 अंकों की

तेजी के साथ 10,965.10 पर खुला और 128.10 अंकों या 1.17 फीसदी तेजी के साथ 11,062.45 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,072.60 के ऊपरी और 10,962.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टर में तेजी रही, जिसमें धातु (2.44 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.71 फीसदी),

सूचना प्रौद्योगिकी (1.64 फीसदी), तेल और गैस (1.59 फीसदी) और ऊर्जा (1.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टर में बिजली (0.22 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,008 शेयरों में तेजी और 1,563 में गिरावट रही,

जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button