शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 409 निफ्टी 108 अंक ऊपर चढ़कर बंद

बैंक निफ्टी में भी 323 अंकों की तेजी, वही UNICHEM LAB को US FDA से मांसपेशियों की दवा Cyclobenzaprine Hydrochloride (5-10 Mg)के लिए  मंजूरी मिल गई है.

stock-market-close-high sensex-409-nifty-108-point-up
मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख रहा l 
सेंसेक्स 409 निफ्टी 108 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l वही बैंक निफ्टी में भी 323 अंकों की तेजी रही l 
आज विकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l 
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 408.68
यानी 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 36,737.69 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  निफ्टी 107.70 अंक  यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 10,813.45 के स्तर पर बंद हुआ है।
वही UNICHEM LAB को US FDA से मांसपेशियों की दवा Cyclobenzaprine Hydrochloride (5-10 Mg)के लिए  मंजूरी मिल गई है।
इससे पहले, आज सुबह 9.20 am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 185 अंक
यानि 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 36,515 के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-high sensex-409-nifty-108-point-up
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 52 अंक
यानि 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 10755 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे मजबूत होकर 74.94 के स्तर पर खुला है। कल रुपया  75.02 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।