breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Market Live : शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 466 अंक ऊपर चढ़कर बंद

निफ्टी 156 अंक बैंक निफ्टी 347 अंक ऊपर चढ़कर बंद,डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 74.67 के स्तर पर बंद हुआ है.

stock-market-close-high sensex-466 nifty-156 banknifty-347-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
वैश्विक बाजारों ने आज शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का माहौल बनाया l
सेंसेक्स 466 अंक निफ्टी 156 अंक बैंकनिफ्टी 347 अंक ऊपर  चढ़कर बंद हुए l
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 74.67 के स्तर पर बंद हुआ है। कल रुपया 74.63 पर बंद हुआ था।
मेटल, ऑटो  शेयरों में खरीदारी का जोर रहा। शुगर MSP बढ़ने की खबर पर शुगर सेक्टर में जोश देखने को मिला ।
आज मिडकैप में डिफेंस, पावर इक्विपमेंट, फर्टिलाइजर शेयर खूब दौड़े।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज  466 प्वाइंट चढ़कर 36,487 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 156 प्वाइंट चढ़कर 10,764 पर बंद हुआ।निफ्टी बैंक 347 प्वाइंट चढ़कर 22,199 पर बंद हुआ है।
वहीं, मिडकैप 254 प्वाइंट चढ़कर 15,297 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी रही।
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही।
stock-market-close-high sensex-466 nifty-156 banknifty-347-point-up
इससे पहले, आज सुबह 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 275 अंक
यानि 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 36,310 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक
यानि 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 10,700 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में भी  खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी  नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.36 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें देश में कोरोना की तो, stock-market-close-high sensex-466 nifty-156 banknifty-347-point-up

COVID 19 के प्रकोप से दहला हिन्दुस्तान, कोरोना के कुल मामलें – 6,97,413

भारत विश्व में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है l 

कोरोना से  कुल मौतें-19,693 एक्टिव केस – 2,53,287 ठीक हुए मरीज-4,24,433

राज्यों में महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली अभी भी पहले तीन स्थानों पर कायम l

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 99,444 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी 95 हजार कोरोना संक्रमित  हो चुके है l आज कोरोना के कुल 24,248 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 2,53,287 हैl 
पिछले 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,693 हो गयी है l
कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-cross 697413
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,350 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 4,24,433 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

stock-market-close-high sensex-466 nifty-156 banknifty-347-point-up

वही राज्यों में महाराष्ट्र-206619 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-111151, दिल्ली-99444,गुजरात-36037, उत्तरप्रदेश-27707, तेलंगाना-23902, कर्नाटका- 23474,पश्चिमबंगाल-22126,राजस्थान-20164, आंध्रप्रदेश-18697, हरियाणा-17005, सहित कई राज्य आते है l 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button