मुंबई, 12 मार्च, Stock market : बाजारों में जबरदस्त उछाल, पिछले हफ्ते की गिरावट पर लगा ब्रेक l
आज भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला l सेंसेक्स 611 अंक व निफ्टी 195 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ l
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बाजार बंद होने पर 610.80 अंकों की तेजी के साथ 33,917.94 बंद हुए l
निफ्टी भी लगभग इसी समय 194.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,421.40 पर बंद हुए ।
इससे पहले,
देश शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को तेजी का रुख है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 301.02 अंकों की तेजी के साथ 33,608.16 के साथ कारोबार करते देखे गए l
निफ्टी भी लगभग इसी समय 98.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,324.95 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.02 अंकों की बढ़त के साथ 33468.16 खुले l
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.75 अंकों की मजबूती के साथ 10,301.60 पर खुला।
–आईएएनएस