AGR मामलें से शेयर बाजार को मिला सहारा, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर बंद
सेंसेक्स 273 अंक निफ्टी 104 अंक बैंक निफ्टी 58 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.
stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty smallcap-midcap-close-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल रहा l उतार-चढाव के बीच बाजार में मजबूती रहीl
सेंसेक्स 273 अंक निफ्टी 104 अंक बैंक निफ्टी 58 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ है l
AGR पेमेंट मामले में टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत मिली है हा। सुप्रीम कोर्ट ने पेमेंट के लिए 10 साल की मोहलत दी है।
हर साल 10 फीसदी रकम चुकानी होगी। इस फैसले के बाद भारती एयरटेल 5 फीसदी से ज्यादा भागा है।
लेकिन बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिख रहा है।दिवालिया कंपनियों का स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने वाले ऑपरेटर्स को भी राहत मिली है।
इससे रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को फायदा होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज निचले स्तरों से 2 फीसदी ऊपर दिख रहा है।
सेंसेक्स 272.51 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 38,900.80 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी 103.75 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 11,496.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी आज 58 अंक चढ़कर 23,812 पर बंद हुआ है। मिडकैप 137 अंक चढ़कर 16,819 पर बंद हुआ है।
उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में फिर मुनाफे का मंगलवार रहा।
लगातार 7वें मंगलवार बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी रही।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में 7 शेयरों में गिरावट रही।
आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 160 अंक
यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 38,820 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 55 अंक
यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 11,450 के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty smallcap-midcap-close-up
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
एजीआर पर सुनवाई के पहले बैंक शेयर दबाव में दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,668 पर दिख रहा है।
हालांकि ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty smallcap-midcap-close-up