![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
मुंबई, 14 मई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.92 अंकों की तेजी के साथ 35,556.71 पर और निफ्टी 0.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,806.60 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 20.04 अंकों की तेजी के साथ 35,555.83 पर खुला और 20.92 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 35,556.71 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,642.72 के ऊपरी और 35,456.56 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही।
मिडकैप सूचकांक 143.96 अंकों की गिरावट के साथ 16,200.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 177.76 अंकों की गिरावट के साथ 17,640.33 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.65 अंकों की तेजी के साथ 10,815.15 पर खुला और 0.10 अंकों या 0.00 फीसदी की तेजी के साथ 10,806.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,834.85 के ऊपरी और 10,774.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में तेजी रही l
जिनमें बैंकिंग (0.17 फीसदी), तेल और गैस (0.15 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.06 फीसदी) और वित्त (0.04 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.50 फीसदी), दूरसंचार (1.14 फीसदी), औद्योगिक (0.97 फीसदी), वाहन (0.93 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.81 फीसदी)।
–आईएएनएस