शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स निफ्टी नीचे, अमेरिका-चीन में तनाव वजह

सेंसेक्स 170 अंक निफ्टी 28 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार, अमेरिका-चीन में बढ़ते तनाव के कारण ग्लोबल मार्केट में कमजोरी

Share

stock-market-declines sensex-nifty-down us-china-tension

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l

सेंसेक्स 170 अंक निफ्टी 28 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

अमेरिका-चीन में बढ़ते तनाव के कारण ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का कारण बना है l 

बाजार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर कामकाज कर रहा है।

निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.35 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 1.84 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। 

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228 अंक यानी 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,972 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानी 75 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,420 के नीचे कारोबार कर रहा हैl

बात करें भारत में कोरोना के आंकड़ों की तो वह इस प्रकार है l  stock-market-declines sensex-nifty-down us-china-tension

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 7,466 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,65,799 हो गयी है l  इसमें से 89,987 एक्टिव केस  हैl

पिछले 24 घंटे में 175 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4706

हो गयी है l

पिछले 24 घंटे में 3414 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 71,106 मरीज ठीक हो चुके हैl

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी  

अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-59546 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

इसके पीछे तमिलनाडू-19372, दिल्ली-16281, गुजरात-15562, राजस्थान-8067, मध्य प्रदेश-7453, और उत्तरप्रदेश-7170 सहित कई राज्य आते है l

stock-market-declines sensex-nifty-down us-china-tension

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।