मार्केट नीचे बंद, सेंसेक्स-239 व निफ्टी 58 अंक नीचे

मुंबई, 17 मई : मार्केट नीचे बंद, सेंसेक्स-239 व निफ्टी 58 अंक नीचे l

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.76 अंकों की गिरावट के साथ 35,149.12 पर और निफ्टी 58.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,682.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.74 अंकों की तेजी के साथ 35,483.62 पर खुला और 238.76 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 35,149.12 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,510.01 के ऊपरी और 35087.82 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,775.60 पर खुला और 58.40 अंकों या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 10,682.70 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,777.25 के ऊपरी और 10,664.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 108.14 अंकों की तेजी के साथ 16,133.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 75.88 अंकों की तेजी के साथ 17,611.89 पर बंद हुए। 

बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.37 फीसदी), रियल्टी (0.41 फीसदी), दूरसंचार (0.40 फीसदी), औद्योगिक (0.30 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.24 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी), बैंकिंग (0.63 फीसदी), धातु (0.59 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.39 फीसदी) और ऊर्जा (0.37 फीसदी)।

–आईएएनएस

Radha Kashyap: