कल शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के बाद आज भी बाजार में रह सकती है गिरावट
कल Sensex 839 अंक, Nifty 305 के नीचे गिरकर बंद हुआ. जीडीपी के आंकड़ों और चाइना के साथ बॉर्डर पर तनातनी रही मुख्य वजह
stock-market-down sensex-nifty-banknifty-down share-bazar-ki-khabre
मुंबई (समयधारा) : कल बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली l
देश का शेयर बाजार कल धड़ाम से गिरा l आज भी बाजार में गिरावट का रुख रह सकता है l
चीन के साथ और झड़प और सेबी के नए मार्जिन नियमों को लेकर अनिश्चिचता ने बाजार में बुल्स का मूड खराब कर दिया।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 839.02 अंक
यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 305.15 यानी 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 11,342.45 के स्तर पर बंद हुआ है।
कल से मार्जिन के नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन नियमों के तहत ब्रोकर्स के लिए निवेशकों से मार्जिन अपफ्रंट लेना अनिवार्य होगा।
अब क्लाइंट के पावर ऑफ अटॉर्नी पर रोक लग सकेगी। क्लाइंट ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन का अधिकार नहीं दे सकेंगे।
मार्जिन Pledge में भी पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। मार्जिन लेने वाले निवेशक अलग से मार्जिन Pledge कर सकेंगे।
पहले मार्जिन अपफ्रंट लेना अनिवार्य नहीं था। नए नियम के तहत निवेशकों को कम से कम 30 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट देना होगा।
मार्जिन लोन के लिए कम से कम 30 फीलदी मार्जिन अपफ्रंट देना होगा। कैश सेगमेंट में भी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी।
stock-market-down sensex-nifty-banknifty-down share-bazar-ki-khabre
आज सुबह, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 508 अंक
यानी 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 39,960 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 132 अंक
यानि 1. 2 फीसदी की तेजी के साथ 11790 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-down sensex-nifty-banknifty-down share-bazar-ki-khabre
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।