breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

RBI के रुख के बाद मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 34 निफ्टी 12 अंक ऊपर(12.23pm)

मुंबई, 4 अप्रैल (समयधारा) : RBI के रुख के बाद मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 63 निफ्टी 12 अंक नीचे(12.20pm) l 

आज RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की l

इस पर मार्केट ने जो रिएक्शन दिया वह पहले तो नीचे की तरफ लुढ़का पर बाद में

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कांफ्रेंस से मार्केट रिकवर करने लगा l 

इससे पहले, 

आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है।

आरबीआई ने रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है।

आरबीआई ने ब्याज दरों पर अपने रुख में कोई बदलाव ना करते हुए न्यूट्रल रुख कायम रखा है।

गौरतलब है की ऐसी आशंका जताई जा रही थी की लोकसभा चुनाव 2019 के चलते आरबीआई

इस बार रेपो रेट में कमी करेगा और हुआ ऐसे ही l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button