Stock Market Live : सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट का रुख, शेयर बाजार नीचे (10.27am)
सेंसेक्स 292 अंक निफ्टी 76 अंक बैंकनिफ्टी 137 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है .
stock market live share bazar niche ki aur sensex nifty niche
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 292 अंक निफ्टी 76 अंक बैंकनिफ्टी 137 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है.
बाजार में जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली का दौर जारी है l
डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 72.70 के मुकाबले 72.91 के स्तर पर खुला है।
बात करें वैश्विक बाजारों कि तो ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले है।
अमेरिका में DOW की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है लेकिन DOW FUTURES पर आज 50अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है।
इधर एशिया और SGX NIFTY में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है।
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 181 अंक गिरकर 51,923.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
टूलकिट केस : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने की निंदा
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक की टूटकर 15265.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि मिड और स्मॉल कैप शेयर बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है।
बात करें कल की तो शेयर बाजार कल भी गिरावट के साथ बंद हुए l
बजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ हुई थी लेकिन कारोबार के अंत में बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए।
stock market live share bazar niche ki aur sensex nifty niche
हालांकि छोटे-मझौले शेयरो में खरीदारी रही और बीएसई का मिड औऱ स्म़ॉल कैप इंडेक्स 0.19 और 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 50 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,104.17 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15313.45 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी बैंक 208 अंक गिरकर 37,098 के स्तर पर बंद हुआ है।