शेयर मार्केट : सेंसेक्स 240 निफ्टी 83 अंक नीचे(11.00am)

Share

मुंबई, 16 मई :शेयर मार्केट : सेंसेक्स 240 निफ्टी 83 अंक नीचे(11.00am) l

देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.25 बजे 229.43 अंकों की कमजोरी के साथ 35,314.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 81.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,720.60 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.59 अंकों की गिरावट के साथ 35452.35 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.9 अंकों की कमजोरी के साथ 10,751.95 पर खुला।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।